Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें BJP विधायक नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान, कहा- अभी मैं नहीं बता...

BJP विधायक नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान, कहा- अभी मैं नहीं बता सकता किसके साथ हूं…

0

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार संकट से गुजर रही है। विधानसभा स्थगित होने के बाद अब विपक्ष और अक्रामक हो गई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 106 विधायकों ने राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग की।


इधर BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए नारायण ने कहा कि अभी मैं नहीं बता सकता मैं किसके साथ हूँ, वक्त आने पर स्पष्ट हो जाएगा, इंतज़ार कीजिये। इस दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने त्रिपाठी का हाथ पकड़कर कहा कि हमारे दिल जुड़े हुए हैं, वोटिंग की शर्त मत रखिये रिश्तों में।

शिवराज बोले- कमलनाथ सरकार खो चुकी है बहुमत

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने महामहीम के आदेश का पालन नहीं किया। अल्पमत सरकार लगातार एक के बाद एक संविधान के नियमों को तोड़ रही है। कमलनाथ सरकार पूरी तरह से अल्पमत है ऐसे अब कांग्रेस सरकार को सत्ता में नहीं रह सकती है। पूरी तरह से कमलनाथ सरकार बहुमत खो चुकी है। ऐसे में अविलंब फ्लोर टेस्ट हो, जो बहुमत में है वो ही सरकार चलाने का अधिकार है।

सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगी अपना फैसला
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग का लेकर बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट कल मामले की सुनवाई करेगी है। शिवराज सिंह चौहान सहित 9 बीजेपी विधायकों ने 48 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल किया है।