Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें शराब खरीदने मास्क लगाकर पहुंच रहे, कोरोना संक्रमण का खतरा होने के...

शराब खरीदने मास्क लगाकर पहुंच रहे, कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बावजूद कम नहीं हो रही भीड़

0

कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुये पूरे प्रदेश मे अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन शराब दुकानों में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। कोरोना से बेफिक्र मंदिरा प्रेमियों की भीड़ पहले जैसी जुट रही है। मंदिरा प्रेमी कोरोना वायरस के डर से मास्क लगाकर शराब खरीदने शराब दुकान पहुंच रहे हैं।

शराबी यहां अपना अल्प ज्ञान भी बांट रहे हैं। शराबियों का कहना है कि शराब से कोरोना वायरस का खतरा कम हो जाता है। शराब दुकानों के आसपस खुले चखना सेंटर पर भी जमावड़ा देखने को मिल रहा है। आबकारी अमला भी इस बारे में मौन साधे हुए है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने स्कूल, कॉलेज,आंगनबाड़ी एवं भीड़ होने वाले अन्य कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है लेकिन मदिरालय में लगने वाली भीड़ वाके खिलाफ लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

बता दे कि विगत 12 मार्च को भूपेश सरकार ने पूरे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थाओं को 31 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच निजी एवं शासकीय स्कूलों के नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की होने वाली स्थानीय परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है । बावजूद इसके शराब दुकानों पर लगी भीड़ प्रशासन को नजर नहीं आ रही है।