Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सिंधिया समर्थक 22 विधायकों का प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘हमें बंधक नहीं बनाया गया,...

सिंधिया समर्थक 22 विधायकों का प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘हमें बंधक नहीं बनाया गया, हम स्वेच्छा से आए हैं’

0

बेंगलुरू में आज सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। विधायकों ने कहा कि हमे बंधक नहीं बनाया गया हम स्वेच्छा से यहां आए हैं। 

आइए आपको बताते हैं सभी विधायकों ने क्या बातें कहीं..

हमेें मजबूरी में सरकार का साथ छोड़ना पड़ा- गोविंद सिंह

मध्यप्रदेश में सभी ने मिलकर सरकार बनाई थी- तुलसी सिलावट

मध्यप्रदेश के सभी हिस्सों में विकास पर ध्यान नहीं दिया गया

अभी हम बीजेपी में शामिल नहीं हैं

सिंधिया पर हमला हो सकता है तो हम भी सुरक्षित नहीं हैं

हम सभी के इस्तीफे क्यों नहीं स्वीकार किए गए-  सभी विधायक

हमारा काम नहीं हुआ तो हमे जनता कैसे चाहेगी- इमरती देवी

सिंधिया हमारे नेता, उन्होंने हमें राजनीति सिखाई- इमरती देवी 

सरकार में हमारी सुनवाई नहीं हो रही थी- बिसाहू लाल साहू

हमें अभी तक न्याय नहीं मिला- राजवर्धन

एक भी आदिवासियों को जमीन का पट्टा नहीं मिला- बिसाहू लाल साहू

हमारे छोटे छोटे काम भी नहीं होते थे- बिसाहू लाल

आदिवासियों से किेए गए वादे पूरे नहीं किए- बिसाहू लाल

मैं विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक- बिसाहू लाल साहू

हमे सेंट्रल फोर्स की सिक्योरिटी मिल जाएगी तो हम भोपाल जाएंगे

जो कांग्रेस विधायक सरकार के साथ वो भी दुखी

हमें केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा मिलनी चाहिए

बता दें कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बंधन बनाने का आरोप लगाया है। इसी विषय पर सभी विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रख रहे हैं।