Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 18 मार्च को कमलनाथ सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, राज्यसभा की दूसरी...

18 मार्च को कमलनाथ सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, राज्यसभा की दूसरी सीट जीतने की रणनीति पर होगा मंथन !

0

मध्यप्रदेश में राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को वोटिंग होगी। प्रदेश में एक सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस की तय है,तीसरी सीट पर दोनों ही दलों की जोर आजमाइश देखने को मिलेगी। कांग्रेस कैसे अपना दूसरा उम्मीदवार जिता सकती है इस पर रणनीति तय करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल यानि 18 मार्च को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट की ये बैठक कल शाम 4:00 बजे होगी आयोजित की गई है।
बैठक में राज्यसभा नॉमिनेशन को लेकर चर्चा होगी ।

मध्यप्रदेश में सरकार पर संकट के बीच राज्यसभा सीटों के चुनाव पर भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पर आपत्ति जताई है। रिटर्निंग आफिसर के सामने कांग्रेस और बीजेपी के वकीलों ने अपने तथ्य पेश किए हैं।

इस संबंध में पूर्व महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव का बयान सामने आया है। कौरव ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने आपत्ति क्यों लगाई है, ये दिग्विजय सिंह ही बता सकते हैं । वहीं बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी पर लगाई आपत्ति पर बीजेपी के वकील कौरव ने कहा कि यह मामला भी तथ्यहीन है। सुमेर सिंह सोलंकी का इस्तीफा सरकार पहले ही स्वीकार कर चुकी है।

बता दें की बीजेपी ने राज्यसभा सीटों के चुनाव लिए दोनों को अपना उम्मीदवार बनाया है। राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पर कांग्रेस ने अपनी आपत्ति जताई है ।