Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बीजेपी विधायकों की बढ़ाई गई सुरक्षा, सिहोर के ग्रेस रिसॉर्ट में हलचल...

बीजेपी विधायकों की बढ़ाई गई सुरक्षा, सिहोर के ग्रेस रिसॉर्ट में हलचल तेज…

0

मध्यप्रदेश की राजनीति में हर पल बदलते घटनाक्रम के बीच बीजेपी विधायक सीहोर के ग्रेस रिसॉर्ट में रुके हुए हैं। रिसोर्ट ग्रेस में पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। भाजपा के सभी विधायक 2 दिनों से रिसोर्ट ग्रेस में रुके है। शिवराज सिंह चौहान सभी विधायकों से रिसोर्ट में मुलाकात करेंगे। कल सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट हुआ था। भोपाल से 8 सदस्यीय टीम ने कोरोना टेस्ट किया था।

बता दें कि 16 मार्च को बीजेपी ने सिहोर में रिसॉर्ट को आनन-फानन में बुक किया है जो कि इच्छावर रोड पर है। बीजेपी के सभी विधायकों को सीहोर के ग्रेस रिसोर्ट पहुंचाया गया था। फ्लोर टेस्ट की आशंका के चलते बीजेपी ने भोपाल के पास ही विधायकों को रखा है। रिसॉर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

इससे पहले विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री को फ्लोर टेस्ट के लिए पत्र लिखा है, जिसके बाद सीएम शाम के समय सीएम हाउस में बैठक के बाद राजभवन राज्यपाल से मिलने गए थे। इसके पहले भी विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश राज्यपाल ने दिया था, लेकिन ऐसा नही किया गया, बल्कि सदन को ही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया, इस बारे में राज्यपाल ने काफी दुख जताया था।