Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मध्यप्रदेश में कौन होगा बीजेपी सरकार का मुखिया, मंथन के बीच बढ़ाई...

मध्यप्रदेश में कौन होगा बीजेपी सरकार का मुखिया, मंथन के बीच बढ़ाई गई शिवराज के बंगले की सुरक्षा…

0

मध्यप्रदेश का सियासी संग्राम जारी है । कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। कांग्रेस सरकार के जाते ही बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए कवायद भी शुरु हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर बैठकों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के साथ ही शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट की संभावनाएं खत्म होने वाली हैं।

इस बीच बीजेपी विधायकों की बस सिहोर से राजधानी भोपाल पहुंच गई है। बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा जा रहे हैं । पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बंगले की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है । इलाके का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है।

कमलनाथ के इस्तीफा देते ही शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट भी आया है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- सत्यमेव जयते

मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार का क्या स्वरुप होगा इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, सांसद राकेश सिंह ओर जफर इस्लाम भी बैठक में मौजूद रहे।

मध्यप्रदेश का अगला सीएम कौन होगा इस पर भी चर्चा होने की संभावना जताई गई है। मंत्रीमंडल को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है।