Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कार्यवाहक मंत्री पीसी शर्मा का बयान, कहा- उपचुनाव जीतने के बाद प्रदेश...

कार्यवाहक मंत्री पीसी शर्मा का बयान, कहा- उपचुनाव जीतने के बाद प्रदेश में बनेगी कमलनाथ की सरकार…

0

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक मंत्री ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि अब जो नई सरकार बनेगी अल्पमत की सरकार बनेगी। आगे कहा कि जब तक उपचुनाव नहीं जीत जाते, तब तक बीजेपी की सरकार अल्पमत में रहेगी।

पीसी शर्मा ने दावा किया कि उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। कमलनाथ फिर से सरकार में मुख्यमंत्री रहेंगे। बता दें कि विधायकों के इस्तीफे के बाद अब 25 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने को हैं।

कोरोना के बढ़ते खौफ को लेकर कार्यवाहक मंत्री ने अपील करते हुए लोगों के घर में ही रहने की अपील की है। कहा कि अनावश्यक रूप से घर से ना निकले, जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें। पूर्व विधायकों की वापसी पर कहा कि उनको जो करना है वह जाने और करें। बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने पर कहा कि एलीफेंट ट्रेनिंग के मास्टरमाइंड ही मुख्यमंत्री बनेंगे।