Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कांग्रेस के पूर्व विधायक की बेटी का आत्महत्या मामला, पति सहित ससुरालवालों...

कांग्रेस के पूर्व विधायक की बेटी का आत्महत्या मामला, पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज…

0

पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजस्थान के केलवाड़ा थाने में पति, जेठ-जेठानी और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। 

कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। महिला ने राजस्थान में अपने ससुराल में फांसी लगाई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।पुलिस के मुताबिक परिजनों ने मृतका के पति और अन्य रिश्तेदारों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी का ससुराल राजस्थान के बारां जिले में हैं। पता नहीं चल पाया ​है कि सुरेश धाकड़ की बेटी ने किन कारणों से खुदकुशी की है। बता दें ​कि बेटी की मौत की खबर मिलने से पहले ही देर रात विधानसभा स्पीकर ने धाकड़ का इस्तीफा स्वीकार किया था।