Home जानिए छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में ये हैं गैस सिलेंडर के दाम, जानिए...

छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में ये हैं गैस सिलेंडर के दाम, जानिए अपने जिले में दाम…

0

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर(Lpg gas Cylinder Price 16 जनवरी 2021) के दामों की समीक्षा करती हैं और इसके बाद एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तय करती है। गौरतलब हो कि अलग अलग राज्यों में अलग अलग टैक्स होने के कारण सभी राज्यों में एलपीजी गैस सिलेंडर (Lpg gas Cylinder Price को 15 जनवरी 2021) के दाम अलग हो सकते हैं। अलग अलग राज्यों में अलग अलग टैक्स के हिसाब से एलपीजी के दामों में हर राज्यों में थोड़ा बहुत अंतर होता है। आपको बता दें कि इस महीने देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों (Oil companies) ने 14.2 किलोग्राम के बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर (Lpg gas Cylinder Price) की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। इस महीने वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर (LPG GAS CYLINDER PRICE) में भारी इजाफा किया गया है।

14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलिंडर (Lpg gas cylinder rate today)का दाम

आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर पहले के दाम पर, यानी 694 रुपये का ही है। कोलकाता में इसका दाम 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये है। आपको बता दें  कि 15 दिसंबर को इसकी कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। उसके बाद फिर दिसंबर महीने में 14.2 किलो वाली गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपए अर्थात कुल ₹100 बढ़ाया गया था। 

18 जनवरी 2021:  छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ये हैं गैस सिलेंडर के दाम

अगर बात करें छत्तीसगढ़ की तो छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 800 रुपए के आसपास है।

आपको बता दें कि नए साल 2021 में पहले दिन ही 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में यह 1332 रुपये से बढ़कर 1349 रुपये का हो गया है। यानी दिल्ली में यह 17 रुपये महंगा हुआ है। कोलकाता में इसका दाम 22.50 रुपये बढ़कर 1387.50 से 1410 रुपये हो गया है। मुंबई में यह 17 रुपये महंगा होकर 1280.50 से 1297.50 रुपये हो गया है। चेन्नई में इसकी कीमत 16.5 रुपये बढ़ी है और यह 1446.50 रुपये से 1463.50 रुपये का हो गया है। अलग अलग राज्यों में अलग अलग टैक्स होने की वजह से अलग-अलग राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमत अलग अलग होती है।

14.2 किलोग्राम गैस सिलिंडर पर सरकार देती है सब्सिडी 

मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।