Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें BJP नेता उमाशंकर गुप्ता का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश का अलग बनेगा...

BJP नेता उमाशंकर गुप्ता का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश का अलग बनेगा घोषणा पत्र, निकाय चुनाव जीतने का किया दावा…

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी दलों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी निकाय चुनाव समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने जीत का दावा किया है। अपने बयान में बीजेपी नेता ने प्रदेश में अगल घोषणा पत्र बनाने का वादा किया है।

उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि हर निकाय का अलग घोषणा पत्र बनेगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर जाकर घोषणा पत्र तैयार करेंगे। ये प्रदेश का अलग घोषणा पत्र होगा। वहीं बीजेपी निकाय चुनाव में एकतरफा जीता का परचम फहराएगी।

कांग्रेस नेता शशि थरूर FIR मामले में भी बयान दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्थाओं के खिलाफ जो जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कार्रवाई भी होना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस विधायकों के साइकिल से विधानसभा जाने पर कहा कि कांग्रेस नौटंकी कर रही है । कांग्रेस को वास्तविकता स्वीकार करना चाहिए।