Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें भोपाल : भारी मात्रा में जहरीली शराब का जख़ीरा बरामद, 21 हजार...

भोपाल : भारी मात्रा में जहरीली शराब का जख़ीरा बरामद, 21 हजार किलो महुआ और 530 लीटर मदिरा जब्त…

0

भोपाल। बैरसिया इलाके में भारी मात्रा में जहरीली शराब का जख़ीरा बरामद किया गया है, यहां से करीब 21 हजार किलो महुआ और लगभग 530 लीटर मदिरा बरामद की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने ड्रमों, टंकियों में हाथ भट्टी मदिरा के जखीरे को जब्त किया है। तरावली पठार और करारिया गांव बैरसिया में यह कार्रवाई की गई है।

बता दें कि जहरीली शराब से हुई मौतों के बावजूद भी अवैध जहरीली शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश में हाल ही में विभिन्न स्थानों पर करीब 40 लोगों की मौत कच्ची और जहरीली शराब के सेवन से हो चुकी है। फिलहाल यहां आज आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।