Home शिक्षा Sarkari naukri: कई विभागों में 1800 से अधिक सरकारी नौकरियां, देख लें...

Sarkari naukri: कई विभागों में 1800 से अधिक सरकारी नौकरियां, देख लें डिटेल

0

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने MCD, DTC, दिल्ली जल बोर्ड समेत विभिन्न विभागों में 1800 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से 1806 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. ये नियुक्तियां दिल्ली सरकार के अलग अलग विभागों में की जाएंगी. सबसे अधिक भर्तियां 1126 एमसीडी में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर होंगी.

इन पदों पर नौकरियां
डीएसएसएसबी की ओर से टेक्निकल असिस्टेंट, लेबोरेट्री अटेंडेंट, असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, पर्सनल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट (आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी), असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट ग्रेड-II, स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, प्रोग्रामर, टीजीटी, स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी), साइंटिफिक असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्तियां होंगी.

कब करें आवेदन
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से इन पदों पर भर्तियों के लिए
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से प्रारंभ होगी. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों इच्छुक उम्मीदार dsssbonline.nic.in पर जाकर 14 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकेंगे.

योग्यता व आयुसीमा
एमसीडी में स्पेशल एजुकेटर पदों आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास एवं रिहेबिलिएशन काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त स्पेशल एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा एवं सीटीईटी सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.