Home देश पंजाब: किसानों को समर्पित रहा कैप्टन सरकार का चुनावी बजट, पढ़ें 10...

पंजाब: किसानों को समर्पित रहा कैप्टन सरकार का चुनावी बजट, पढ़ें 10 खास बातें

0

पंजाब सरकार की ओर से पेश बजट में किसानों (Farmers) और भूमिहीन मजदूरों के 1712 करोड़ रुपए की कर्जमाफी का ऐलान किया गया है.

पंजाब की कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) की सरकार की ओर से सोमवार को पेश किया गया बजट (Budget 2021) पूरी तरह से किसानों को समर्पित कहा जा सकता है. इसमें किसानों (Farmers) और भूमिहीन मजदूरों के 1712 करोड़ रुपए की कर्जमाफी का ऐलान किया गया है. किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को पंजाब सरकार शरू से समर्थन दे रही है और बजट में भी सरकार का पूरी तरह से किसानों पर ही फोकस है.

कर्ज माफी के अलावा किसानों के लिए क्या है बजट में

1; चावल और गेहूं उगाने वाले किसानों (Rice and Wheat growing Farmers) को मुफ्त बिजली के लिए 7180 करोड़ मंजूर

2; सीवरेज के पानी को सिंचाई के लायक बनाने के लिए 40 करोड़ रुपए
3; बजट में कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम के लिए 3780 करोड़ रुपए का प्रावधान

4; 1186 करोड़ रुपए से 1.83 लाख किसानों को तो 526 करोड़ से खेत मजूदरों के कर्ज माफ किए जाएंगे

5; पंजाब गन्ना अनुसंधान विकास संस्थान की स्थापना के लिए 47 करोड़, ट्यूबवेलों की मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपए

6; फाजिल्का में गांव गोबिंदगढ़ में 10 करोड़ रुपए की लागत से सब्जियों के उत्कृष्ट सेंटर की स्थापना होगी
7; बॉर्डर इलाके लिए के 100 करोड़ और बॉर्डर एरिया में पानी संबंधी विभिन्न स्कीमों के लिए 719 करोड़ रुपए

8; मनरेगा के लिए 400 करोड़, पीएम आवास योजना के 122 करोड़ रुपए रखे गए हैं,कंडी क्षेत्र के विकास लिए 100 करोड़ रुपए

9; वेरका के दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए 10 करोड़, लुधियाना और डेराबस्सी प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी

10; पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान, 50 हजार पराली निस्तारण के लिए मशीनों की खरीद

11; पहीं बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मनप्रीत बादल ने कहा कि सरकार का अनुमानित राजस्व 1,62,599 करोड़ होगा और अनुमानित खर्च 1,68,015 करोड़ होगा. पंजाब का कर्ज 31 मार्च तक 252880 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. यह 2021- 22 में बढ़ कर 273703 करोड़ रुपए हो जाएगा.