Home देश WB Election 2021: इताहार में फिर से आएगी TMC, या किसी और...

WB Election 2021: इताहार में फिर से आएगी TMC, या किसी और को मिलेगा चांस

0

2016 में, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अमल अचरजी ने 19120 वोटों के अंतर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के श्रीकुमार मुखर्जी को हराकर इताहार सीट जीती थी.

इताहार (Itahar) पश्चिम बंगाल का एक विधानसभा क्षेत्र है. 2016 में, यह निर्वाचन क्षेत्र अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (INC) द्वारा जीता गया था. 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में, इताहार विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का कुल प्रतिशत 84 प्रतिशत दर्ज किया गया था. 2016 में, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के अमल अचरजी ने 19120 वोटों के अंतर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के श्रीकुमार मुखर्जी को हराकर सीट जीती.

इताहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बालूरघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुकांत मजूमदार ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से अर्पिता घोष को हराकर बालुरघाट लोकसभा (एमपी) सीट से 33293 वोटों से जीत हासिल की.

बता दें, साल 2021 के सियासी रण का ऐलान हो चुका है. इस बार के सबसे ज्यादा चर्चित राज्य पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव पूरे किए जाएंगे. 294 सीटों पर जनता राज्य की सत्ता के लिए पहला मतदान 27 मार्च को होगा. वहीं, अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा. खास बात है कि मतगणना 2 मई को होगी.