Home शिक्षा Sarkari Naukri : मध्य प्रदेश में काउंसलर की भर्ती, मिलेगा 200 रु....

Sarkari Naukri : मध्य प्रदेश में काउंसलर की भर्ती, मिलेगा 200 रु. प्रति घंटा मानदेय

0

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एक अप्रैल से हेल्पलाइन शुरू कर रहा है. इसके लिए काउंसलर्स की भर्तियां कर रहा है. मनोविज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल में करियर काउंसलर बनने का अच्छा अवसर है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च 2021 तक आवेदन फॉर्म ऑफलाइन हो रहा है. इसे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के भोपाल परिसर स्थित गणित एवं विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में जमा करना है. चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी के लिए शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

योग्यता-

मनोविज्ञान विषय में पोस्टग्रेजुएट
-अकादमिक और करियर काउंसलिंग का कम से कम दो साल
का अनुभव भी जरूरी है
-अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कार्य एवं वेतन

-मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल यह भर्ती एक अप्रैल से 31 दिसंबर 2021 तक हेल्पलाइन संचालन के लिए कर रही है
– चयनित अभ्यर्थी को 200 रुपये प्रति घंटा की दर से मानदेय दिया जाएगा
-चयनित अभ्यर्थी को सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक चार-चार घंटे की पारियों में सेवाएं देनी होंगी
चयन प्रक्रिया

-मनोविज्ञान में पीजी करने वाले अभ्यर्थियों को 70% वेटेज दिया जाएगा
-पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एवं काउंसलिंग किए हुए अभ्यर्थियों को 10 अंक का वेटेज मिलेगा
-कंप्यूटर में डिप्लोमा होने पर भी 10 अंक का वेटेज मिलेगा
-अभ्यर्थियों को आवेदन के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किए जाने के बाद 25 मार्च 2021 को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
-इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची 27 मार्च 2021 को जारी की जाएगी.
-चयनित अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2021 तक 100 रुपये के स्टांप पेपर पर मंडल द्वारा निर्धारित -प्रारूप अनुसार शपथ पत्र नोटरी करवाना होगा. साथ ही बैंक डिटेल व पैन कार्ड आदि की फोटो -कॉपी जमा करना होगा.