Home शिक्षा GATE 2021 रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, यहां चेक करें डिटेल

GATE 2021 रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, यहां चेक करें डिटेल

0

GATE 2021 का स्कोर कार्ड 3 साल तक वैलिड रहेगा. इस साल एग्जाम 6, 7, 13 और 14 फरवरी को आयोजित किया गया था. ये एग्जाम कुल 27 पेपर्स के लिए आयोजित किया गया था.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (indian Institute of Technology, IIT) बॉम्बे की ओर से ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 (Graduate Aptitude Test in Engineering, GATE) का रिजल्ट 22 मार्च को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया वे रिजल्ट जारी होने के बाद gate.iitb.ac.in पर चेक कर सकेंगे. GATE 2021 के लिए रिजल्ट 22 मार्च को जारी होगा, लेकिन आंसर की ऑफिशियल वेबासइट पर 26 फरवरी को ही जारी कर दी गई थी. जो स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए उपस्थित हुए उन्हें आपत्ती दर्ज करने की इजाजत 4 मार्च तक दी गई थी.

गेट 2021 रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएंगी. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबासइट पर लॉग इन क्रेडेन्शियल्स दर्ज कर रिजल्ट चेक करना होगा.

जो GATE 2021 एग्जाम में उपस्थित हुए वे अपना रिजल्ट बताए गए स्टेप्स में चेक करें.
-GATE की ऑफिशियल वेबासइट gate.iitb.ac.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए लिंक ‘GATE 2021 result’ पर क्लिक करें.
-नया पेज ओपन होगा.
-application ID और password दर्ज करें.
-GATE 2021 result स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.
-इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

GATE 2021 का स्कोर कार्ड 3 साल तक वैलिड रहेगा. इस साल एग्जाम 6, 7, 13 और 14 फरवरी को आयोजित किया गया था. ये एग्जाम कुल 27 पेपर्स के लिए आयोजित किया गया था.