Home शिक्षा यूपी में परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानें डिटेल

यूपी में परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानें डिटेल

0

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई है. परीक्षाएं 25 और 26 मार्च 2021 को होंगी. कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाओं का परिणाम 30 मार्च 2021 को जारी किया जाएगा. वहीं कक्षा 1 से 8 तक का केई विद्यार्थी परीक्षा में फेल नहीं किया जाएगा.

अलगी कक्षा में प्रमोट होगे विद्यार्थी
कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को अलगी कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. कक्षा 1 और 2 की मौखिक, कक्षा 3 से 5 बहुविकल्पीय, कक्षा 6 से 8 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्नों की परीक्षा होगी.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी परीक्षा परीक्षा
परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया जाएगा. इस संबंध में सभी स्कूलों को विभाग की ओर से पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं.