Home शिक्षा छत्तीसगढ़ में मंडी निरीक्षक व उप निरीक्षक की भर्तियां, जानें डिटेल

छत्तीसगढ़ में मंडी निरीक्षक व उप निरीक्षक की भर्तियां, जानें डिटेल

0

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 168 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया

गया आवेदन मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी होने पर उसे रद्द भी किया जा सकता है.

इन पदों पर होगी भर्ती
मंडी निरीक्षक – 22 पद
उप निरीक्षक – 146 पद

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच हो. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में नियमानुसार छूट भी दी गई है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा.

परीक्षा केंद्र
भर्ती परीक्षा के लिए राज्य के आठ जिलों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. जिनमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, अंबिकपुर, जगदलपुर, रायगढ़, कांकेर और दंतेवाड़ा जिला शामिल है.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 18 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 4 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की सुधार करने की अंतिम तिथि- 9 अप्रैल 2021
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि- 19 अप्रैल 2021
लिखित परीक्षा की तिथि- 29 अप्रैल 2021
लिखित परीक्षा का समय- सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक