Home प्रदेश MP में अब 27 मार्च से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं-चना...

MP में अब 27 मार्च से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं-चना की खरीद

0

मध्य प्रदेश (MP) में अब दोबारा 27 मार्च से समर्थन मूल्य (Support price) पर गेहूं की खरीद शुरू होगी. बारिश और ओलावृष्टि के कारण खरीद रोक दी गयी थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. वो कम दाम में बाजार में अपनी फसल ना बेचें. सरकार उनका एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदेगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पौधे लगाने के अपने अभियान में आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में रुद्राक्ष का पौधा लगाया. वह हर रोज स्मार्ट सिटी पार्क में एक पौधा लगाते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा बारिश के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की

खरीदी बाधित हुई थी. लेकिन अब दोबारा 27 मार्च से फसल की खरीदी शुरू कर रहे है. सीएम ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा किसान अपनी फसल बाजार में कम दाम में ना बेचें. समर्थन मूल्य पर सरकार उपज खरीदेगी. जिन फसलों के बाज़ार में दाम समर्थन मूल्य से ज्यादा मिल रहे हैं उन्हे बेच दें. जिससे किसान की आय हो.

बारिश की वजह से बढ़ी तारीख
बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोमवार 22 मार्च से होने वाली चना, मसूर और सरसों की खरीद स्थगित कर दी गयी थी. गेहूं की खरीदी तारीख दूसरी बार आगे बढ़ी है. पहले सरकार ने 15 मार्च से खरीदी शुरू करने की तैयारी की थी, लेकिन 12 मार्च को अचानक मौसम बिगड़ा और तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि के कारण सरकार को तारीख 22 मार्च करनी पड़ी थी. अब 27 मार्च से खरीदी होगी. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर ही बेचें. राज्य सरकार ने इंदौर और उज्जैन संभाग में गेहूं की खरीद प्रक्रिया रोक दी है.