Home शिक्षा UP Board Exam 2021 Date : यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में...

UP Board Exam 2021 Date : यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव की संभावना, पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां हो रहीं ओवरलैप

0

यूपी में 26 मार्च 2021 को पंचायत चुनाव की तिथियों को घोषणा कर दी गई. अब यूपी बोर्ड की परीक्षा तिथियों में बदलाव किए जाएंगे. पिछले दिनों प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा था कि पंचायत चुनावों के तिथियों के एलान के बाद अगर जरूरत पड़ी तो बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किए जाएंगे. हालांकि बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव को लेकर राज्य सरकार और यूपी बोर्ड की ओर से कोई निर्देश नहीं जारी किए गए हैं.

पहले से जारी बोर्ड परीक्षा 2021 के शेड्यूल के अनुसार 24 अप्रैल को यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है. वहीं प्रदेश में चार चरणों में पंचायत चुनाव भी होंगे. पहला चरण 15 अप्रैल को, दूसरा 19 अप्रैल को, तीसरा 26 अप्रैल को और चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा. वहीं 2 मई 2021 को मतगणना होगी.

आपस में टकरा रही पंचायत और बोर्ड परीक्षा की तिथियां

26 अप्रैल को पंचायत चुनाव का दूसरा चरण है. वहीं 26 अप्रैल को 10वीं की बोर्ड परीक्षा का भी है. पहली पाली में अरबी, फारसी औ दूसरी पाली में संगीत गायन की परीक्षा होनी है. साथ ही 26 अप्रैल को 12वीं की भी बोर्ड परीक्षा है. पहली पाली में संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य कला की परीक्षा निर्धारित है.

वहीं दूसरी पाली में व्यावसायिक वर्ग के विषय और कृषि शस्य विज्ञान की परीक्षा होगी. 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव का दूसरा चरण है और इस दिन बोर्ड परीक्षाएं भी पड़ी रही है. 29 अप्रैल 10वीं की संगीत वादन की परीक्षा है. वहीं इस दिन 12वीं की पहली पाली में चित्रकला आलेखन और प्राविधिक और रंजन कला की परीक्षा है और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र व वाणिज्य भूगोल का पेपर है.

10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

24 अप्रैल, पहली पाली, – हिंदी, प्रांरभिक हिंदी

26 अप्रैल, पहली पाली, – पालि, अरबी, फारसी. दूसरी पाली- संगीत गायन

27 अप्रैल, पहली पाली – गृह विज्ञान

28 अप्रैल, पहली पाली – चित्रकला, रंजनकला. दूसरी पाली – कंप्यूटर

29 अप्रैल, दूसरी पाली – संगीत वादन

30 अप्रैल, पहली पाली- अंग्रेजी

1 मई, पहली पाली – वाणिज्य. दूसरी पाली – सिलाई

03 मई, पहली पाली – सामाजिक ज्ञान

4 मई, पहली पाली- कृषि. दूसरी पाली – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर

5 मई, पहली पाली – विज्ञान

8 मई, पहली पाली – संस्कृत

10 मई, पहली पाली – गणित

12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम टेबल

24 अप्रैल, दूसरी पाली- हिंदी, सामान्य हिंदी

26 अप्रैल, पहली पाली- संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य कला . दूसरी पाली- व्यावसायिक वर्ग के विषय, कृषि शस्य विज्ञान

27 अप्रैल, पहली पाली- गुजराती, ऊर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, आसामी, नेपाली आदि भाषाओं की परीक्षा. दूसरी पाली- बही खाता एवं लेखा शास्त्र और भूगोल

28 अप्रैल, पहली पाली- सैन्य विज्ञान. दूसरी पाली- गृह विज्ञान और वाणिज्यिक वर्ग के लिए व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार

29 अप्रैल, पहली पाली- चित्रकला आलेखन और प्राविधिक, रंजन कला. दूसरी पाली- अर्थशास्त्र व वाणिज्य भूगोल

30 अप्रैल, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र, परिधान रचना आदि विषय. दूसरी पाली- कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान- द्वितीय प्रश्न पत्र, कृषि अर्थशास्त्र सातवां पेपर.

01 मई, पहली पाली- पालि, अरबी, फारसी. दूसरी पाली- अंग्रेजी

03 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि विषय. दूसरी पाली में वाणिज्य वर्ग का अधिकोषण तत्व, कृषि भौतिकी, कृषि जंतु विज्ञान

04 मई, दूसरी पाली – रसायन विज्ञान, इतिहास

05 मई, पहली पाली- औद्योगिक संगठन. दूसरी पारी- शस्य विज्ञान, मानव विज्ञान कृषि अभियंत्रण चौथा प्रश्न पत्र (कृषि भाग एक के लिए), कृषि पशु पालन और पशु चिकित्सा विज्ञान नौंवा प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)

06 मई, पहली पाली- मनो विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्क शास्त्र. दूसरी पाली- जीव विज्ञान, गणित

08 मई, पहली पाली- काष्ठ शिल्प, सिलाई आदि. दूसरी पाली में बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान

10 मई, पहली पाली- गणित एवं प्रारंभिक सांख्यकी. दूसरी पाली – समाजशास्त्र

11 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र. दूसरी पाली- संस्कृत, कृषि रसायन विज्ञान

12 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र. दूसरी पाली- नागरिक शास्त्र