Home अंतराष्ट्रीय पाकिस्तान में फूटा मंहगाई का ‘बम’, चीनी का रेट 100 रुपये प्रति...

पाकिस्तान में फूटा मंहगाई का ‘बम’, चीनी का रेट 100 रुपये प्रति किलो के पार

0

पाकिस्तान (Pakistan) में आटा, सब्जी, और अंडे के बाद अब चीनी (Sugar) के दाम में भी आग लगी हुई है. राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के अधिकतर इलाकों में एक किलोग्राम चीनी 100 रुपये के करीब बिक रही है. रमजान के दौरान इमरान खान सरकार के इस महंगाई बम के फूटने से पाकिस्तान की गरीब अवाम हलकान है. नया पाकिस्तान का सपना देखने वाले इमरान ने हाल में ही अपने उस फैसले पर यूटर्न ले लिया था, जिसमें भारत से सस्ते दाम में चीनी खरीदने की बात की गई थी.

इमरान खान के करीबी सलाहकार शहजाद अकबर ने चीनी की बढ़ती कीमत का ठीकरा सट्टेबाजों के सिर फोड़ा है. खुद की सरकार होने के बावजूद उन्होंने दावा किया है कि देश में चीनी की कमी की अफवाह फैलाई गई है, जिसके कारण इसके दाम में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) इस मामले में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.

वहीं, पाकिस्‍तान जनवरी महीने में भीषण गैस संकट से जूझ रहा है. पाकिस्‍तान में गैस की सप्‍लाइ करने वाली कंपनी सुई नॉर्दन 500 मिलियन स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक फुट प्रतिदिन गैस की कमी का सामना कर रही है. गैस की इस भारी किल्‍लत की वजह से कंपनी के पास पॉवर सेक्‍टर को गैस की आपूर्ति रोकने के अलावा कोई चारा नहीं है. पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने समय से गैस नहीं खरीदा जिसका खामियाजा अब देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.