Home शिक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा पर फैसला इस तारीख के बाद, जानें डिटेल

12वीं बोर्ड की परीक्षा पर फैसला इस तारीख के बाद, जानें डिटेल

0

पीएम मोदी और और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अमह बैठक के बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर निर्णय 1 जून 2021 को समीक्षा बैठक के बाद लिया जाए.

12 लाख विद्यार्थियों को अभी भी परीक्षा का इंतजार
सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में करीब 12लाख विद्यार्थियों को शामिल होने की संभावना है. इन विद्यार्थियों को परीक्षा का इंतजार है. 1 जून 2021 हो समीक्षा बैठक होगी और 12वीं की परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. परीक्षा के 15 दिनों पहले विद्यार्थियों को सूचित किया जाएगा

वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 10वीं की तरह ही 12वीं में भी इंटरनल असेसमेंट का विकल्प देना चाहिए. सीबीएसई की ओर से 1 जून को होने वाली बैठक के बाद 12वीं परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी किसी भी परीक्षा तिथि को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें –

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की हुई थी मांग
देश में कोरोना के फिर से तेजी से बढ़ते मामलों के कारण सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग तेजी से की जा रही थी. वहीं 4 मई 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया था. ऐसे में विद्यार्थियों और अभिभावकों में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति थी.