Home शिक्षा उत्तर रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ के 80 पदों पर भर्ती के लिए...

उत्तर रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ के 80 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 30 अप्रैल तक करें अप्लाई

0

उत्तर रेलवे ने डिवीजनल हॉस्पिटल / फिरोजपुर, उत्तर रेलवे में कोरोना महामारी के कारण अनुबंध के आधार पर पैरामेडिकल स्टाफ के 80 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया है। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट nr.indianrailways.gov.inके जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या- 88
पद संख्या
स्टाफ नर्सिंग 22
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरवाइजर 3
फार्मासिस्ट-III 3
सेनिटरी सुपरवाइजर 3
लिपिक कार्य के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर 1
ऑपरेशन थियेटर अटेंडेंट 15
एक्स-रे टेक ।/ रेडियोग्राफर 2
टेक 2
हॉस्पिटल अटेंडेंट 7
सफाईवाला (एचकेए) 7
सेनिटेशन स्टाफ 15

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नर्सिंग,फार्मेसी में डिप्लोमा होल्डर होने चाहिए। इसके अलावा 10वीं012वीं पास कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं। पदानुसार योग्यता की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

सैलरी

इन पदों के लिए सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 18000 रुपए से 44900 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

जरूरी तारीखें

आवेदन की आखिरी तारीख – 30 अप्रैल (दोपहर 03 बजे तक)
ऑनलाइन वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख – 17 अप्रैल (सुबह 10 बजे)

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन बिना किसी परीक्षा के सिर्फ ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख यानी 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।