Home खेल केन विलियमसन बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान, डेविड वॉर्नर को हटाया...

केन विलियमसन बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान, डेविड वॉर्नर को हटाया गया

0

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के दौरान एक चौंकाने वाला बड़ा फैसला लिया है. डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह केन विलियमसन को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब केन विलियमसन आने वाले मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे. छह मैचों में से केवल एक जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है. अब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टीम की अगुवाई करेंगे और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी करते नजर आएंगे.

इस बात की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई है. एसआरएच ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज में कहा, “सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करना चाहता है कि केन विलियमसन रविवार के मैच के लिए और आईपीएल 2021 के शेष मैचों के लिए कप्तानी संभालेंगे.” विज्ञप्ति में आगे कहा गया, “टीम मैनेजमेंट ने यह भी निर्णय लिया है कि वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कल के मैच के लिए अपने विदेशी संयोजन में बदलाव करेंगे.”

डेविड वार्नर की अगुवाई ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. लेकिन इस सीजन हैदराबाद की टीम जीत के लिये संघर्ष करती नजर आ रही है. वॉर्नर ने आईपीएल 2021 सीजन में अब तक 6 मैचों में 32.16 की औसत से 193 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं, केन विलियमसन ने अब तक खेले गए सभी तीन मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन दिया है. विशेष रूप से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 66 रन और सुपर किंग्स के खिलाफ 26 रन की तेजतर्रार पारी. विलियमसन तीन मैचों में अब तक 108 रन बना चुके हैं और शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. केन विलियमसन को कप्तानी सौंपी जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के फैन्स उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम जीत की पटरी पर लौट आएगी.