Home शिक्षा ICAI की घोषणा, नवंबर और मई एग्जाम के लिए लाइव कोचिंग क्लास...

ICAI की घोषणा, नवंबर और मई एग्जाम के लिए लाइव कोचिंग क्लास 10 मई से शुरू

0

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई ने सीए एग्जाम 2021 के लिए लाइव कोचिंग क्लासेस की घोषणा की है. कक्षाएं इंटरमीडिएट कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए होंगी. जो कि नवंबर 2021 के एग्जाम और मई 2022 एग्जाम में बैठने वालों के लिए फाइनल कोर्स होगा. लाइव कोचिंग 10 मई, 2021 से शुरू होगी

सीए एग्जाम 2021 लाइव कोचिंग स्टेट्स पर आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, “लाइव कोचिंग क्लासेस (LCC) बैच -3 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी, जो कि 2021 के नवंबर में होने वाले इंटरमीडिएट कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए होगी. ये नवंबर 2021 और 2022 मई की परीक्षा के लिए फाइनल कोर्स होगा.”

सीए एग्जाम 2021 लाइव कोचिंग क्लासेज का शेड्यूल डाउनलोड करने का लिंक ऊपर साझा किया गया है. इन कक्षाओं का उद्देश्य छात्रों को वर्तमान समय में सक्षम बनाना होगा. ये कक्षाएं उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही हैं जो नवंबर 2021 में इंटरमीडिएट परीक्षा में और मई 2022 में अंतिम परीक्षा में शामिल होंगे.vvvvvvvvvv