Home शिक्षा ऑनलाइन मोड में होगी मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

ऑनलाइन मोड में होगी मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

0

मुंबई यूनिवर्सिटी ने कई कोर्सों की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने एमएमएस, एमकॉम और एमएमएस डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है. विद्यार्थी विवि की अधिकारिक वेबसाइट mum.digitaluniversity.ac.in के जरिए टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.

इस तारीख सो शुरू हो रही परीक्षाएं

विवि की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार एमकॉम के चौथे सेमेक्टर की परीक्षाएं 8 जून 2021 से शुरू होंगी और 14 जून 2021 तक चलेंगी. वहीं एमएमएस के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मई 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से 4 बजे तक होगी.

ये परीक्षाएं बाद में
विवि की ओर से साइंस, टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटीज और इंटर-डिस्प्लीनरी कोर्से की परीक्षाओं का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. वहीं विवि ने 6 मई 2021 से आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस पाठ्यक्रम की परीक्षाओं का आयोजन शुरू किया है.