Home देश सस्ती प्रापर्टी खरीदने का मौका! PNB कम कीमत में बेच रहा हजारों...

सस्ती प्रापर्टी खरीदने का मौका! PNB कम कीमत में बेच रहा हजारों मकान, 12 मई को है नीलामी, फटाफट चेक करें डिटेल

0

आप भी कोई सस्ता घर या सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है. इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और

इंडस्ट्रियल दोनों ही तरह की प्रापर्टी शामिल हैं. बता दें IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं.

PNB ने ट्वीट करके दी जानकारी

पीएनबी (PNB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा कि 15 मई, 2021 को होने वाली आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति की ई नीलामी की जाएगी. आप यहां पर उचित मूल्य में प्रापर्टी खरीद सकते हैं.

कितनी हैं प्रापर्टी

दी गई जानकारी के अनुसार, 10,883 रेसिडेंशियल प्रापर्टी हैं. इसके अलावा 2447 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1218 इंडस्ट्रियल प्रापर्टी, 71 एग्रीकल्चर प्रापर्टी हैं. इन सभी प्रापर्टियों की नीलामी बैंक की ओर से की जाएगी