Home शिक्षा फिर बढ़ाई गई यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि, जानें

फिर बढ़ाई गई यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि, जानें

0

यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक माह तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह 15 जून 2021 तक अधिकारिक वेबसाइट eecup.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से किया जा रहा है.

आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.
नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

तीसरी बार बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि
पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 तक दिया गया. फिर इसे बढ़ाकर 15 मई 2021 कर दिया गया. अब तीसरी बाद आवेदन की अंतिम तिथि को 15 जून 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

यहां मिलता है दाखिला

इस प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी का यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश मिलता है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून 2021 से 20 जून 2021 तक प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 26 फरवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 जून 2021