Home अंतराष्ट्रीय नेपाल में दो महीनों में दूसरी बार आया भूकंप, 5.8 की तीव्रता...

नेपाल में दो महीनों में दूसरी बार आया भूकंप, 5.8 की तीव्रता से कांपी धरती

0

भारत का पड़ोसी देश नेपाल बुधवार सुबह भूकंप (Nepal Earthquake) के झटकों से दहल गया. नेपाल में रिक्टर स्केल पर 5.8 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अध्ययन केंद्र के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार यह घटना अल सुबह हुई. अच्छी खबर है कि इस घटना में अभी तक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नेपाल के समयानुसार सुबह 5:42 बजे आए इस भूकंप का केंद्र काठमांडू से उत्तर-पश्चिम में करीब 113 किलोमीटर दूर था. एजेंसी से बातचीत में सीस्मोलॉजिस्ट डॉक्टर लोकवियजय अधिकारी ने बताया, ‘आज सुबह 5:42 बजे आए भूकंप का केंद्र लामजुंग जिले के भुलभुले में था.’ उन्होंने जानकारी दी, ‘भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है.’

बीती फरवरी में भी नेपाल के लोबुया में तेज भूकंप आया था. एएनआई की रिपोर्ट में यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के हवाले से बताया गया था कि उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई थी. इसके बाद फरवरी में ही भारत-नेपाल सीमा पर 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया था. अप्रैल की शुरुआत में भी सिक्किम नेपाल बॉर्डर पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था. उस दौरान असम, बिहार और पश्चिम बंगाल तक झटके महसूस किए गए थे.