Home छत्तीसगढ़ शास्त्री बाजार के पास ठेले वालों को खदेड़ा, तराजू भी छीन लिया;...

शास्त्री बाजार के पास ठेले वालों को खदेड़ा, तराजू भी छीन लिया; कारोबारियों ने घेरा तो कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं

0

रायपुर कलेक्टर ने जिले में कंटेनमेंट जोन को राहत देते हुए सभी दुकानों-शॉपिंग मॉल सहित ठेले-खोमचे वालों को भी कारोबार की इजाजत दे दी है। लेकिन आज सुबह रायपुर नगर निगम का के उड़न दस्ते ने शास्त्री बाजार के पास ठेले पर फल-सब्जी बेचने वालों को खदेड़ दिया। उनका तराजू छीन लिया। शास्त्री बाजार के स्थायी कारोबारियों ने उड़न दस्ते को घेरा तो टीम बैकफुट पर आई। कहा- हम तो यहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करा रहे हैं।

बाजार खुलने के आदेश के बाद आज सुबह शास्त्री बाजार की दुकानें नहीं खुलीं। मुख्य बाजार के बाहर सड़क पर पहले की तरह फल और सब्जी वालों ने ठेले लगाकर कारोबार शुरू किया। इसी बीच नगर निगम का उड़न दस्ता वहां पहुंचा। उनके साथ पुलिस भी थी। इन लोगों ने पहले लाउड स्पीकर के जरिए मास्क नहीं लगाने वालों को चेतावनी दी। उसके बाद ठेले वालों को वहां से भगाना शुरू कर दिया। ठेले वाले उनसे विनती करते रहे कि बहुत दिनों बाद बाजार खुल रहा है, कुछ कारोबार हो जाएगा, लेकिन उड़न दस्ते के कर्मचारी नहीं माने। थोड़ी देर में चेतावनी धमकी में बदल गई। ठेले वालों को बहस करने पर पिटाई की धमकी दी गई। उसके बाद निगम अमले ने वहां से जा रहे ठेले वालों का तराजू छीनना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में वहां से ठेले वालों को भगा दिया गया। यह देखकर शास्त्री बाजार के स्थायी दुकानदारों ने उड़न दस्ते को घेर लिया। टीम के सुर मद्धम पड़े। कहा- हम यहां दुकान बंद नहीं करा रहे हैं। बस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं।

अधिकारी बोले- केवल अवैध ठेले वालों को हटाया गया

नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्‌टाचार्य ने बताया, यह कार्रवाई शास्त्री बाजार से एवरग्रीन चौक तक अवैध ढंग से ठेला लगाने वालों पर ही हुई है। नगर निगम ऐसी कार्रवाई हमेशा करती है ताकि सड़क जाम न हो। ठेला लगाने के लिए भी जगह तय है। वहां नहीं लगाएंगे तो यह अवैध होगा और हटा दिया जाएगा।

कन्फ्यूजन में देर से खुला शास्त्री बाजार

लॉकडाउन छूट के आदेशों में कन्फ्यूजन की वजह से शास्त्री बाजार की दुकानें सुबह नहीं खुलीं। नगर निगम के उड़ने दस्ते की कार्रवाई ने भी यह भ्रम बढ़ाया। बाद में नगर निगम के अधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं के संगठन पदाधिकारियों से बात कर उनका भ्रम दूर किया। नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्‌टाचार्य ने बताया, फल-सब्जी कारोबार के लिए भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कारोबार की छूट है। उन्हें मास्क लगाए रखना है। खरीदार को भी मास्क लगाए रखना है। भीड़ नहीं होने देना है।