Home शिक्षा JKPSC ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 91 पदों पर निकाली भर्तियां, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन...

JKPSC ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 91 पदों पर निकाली भर्तियां, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून से

0

जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (JKPSC) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) यूनियन टेरिटरी (Union Territory) के कैंडिडेट्स के लिए असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) कोऑपरेटिव सोसाइटी के 91 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इन पदों के लिए (Online) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जून 2021 से शुरू होगी और 21 जून 2021 तक जारी रहेगी. आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स JKPSC के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

पद का नाम:
असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटीज- 91 पद

आयु सीमा (1जनवरी 2021 के मुताबिक):
सामान्य श्रेणी- 40 वर्ष

फिजिकल हैंडीकैप्ड- 42 वर्ष

आरबीए/एससी/एसटी/ओएससी/ईडब्ल्यूएस- 43 वर्ष

इन सर्विस कैंडिडेट- 40 वर्ष

वेतन मानदेय:

लेवल 6 एफ ₹40,800 से 1,29,200

शैक्षणिक योग्यता:

ग्रेजुएट (Graduate)/हायर डिप्लोमा (Diploma) इन कोऑपरेशन (Cooperation)

आवेदन फीस:

सामान्य श्रेणी- 1000 रुपए

आरक्षित श्रेणी- 500 रुपए

फिजिकल हैंडिकैप्ड- कोई फीस नहीं

कैंडिडेट्स को ऑनलाइन यह फीस जमा करनी होगी.

चयन प्रक्रिया:

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर चयन होगा.