Home राष्ट्रीय सोना 8 हजार रुपए सस्ता होकर 48,600 पर पहुंचा,

सोना 8 हजार रुपए सस्ता होकर 48,600 पर पहुंचा,

0

इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में मामूली कमी आई है। इस हफ्ते सोना 76 रुपए सस्ता होकर 48,578 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 31 मई को सराफा बाजार में सोना 48,654 रुपए पर था। यानी सोना अपने आल टाइम हाई 56,200 रुपए से 7,622 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं चांदी के दाम में भर हजार रुपए से ज्यादा की कमी आई।

चांदी भी 333 रुपए सस्ती हुई
बीते 1 हफ्ते में चांदी भी 333 रुपए सस्ती होकर 70,167 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 28 मई को ये 70,500 रुपए पर था। आपको बता दें कि इसी महीने एक समय चांदी 73 हजार पर पहुंच गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,891 डॉलर प्रति औंस पर आया
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,891 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है जो 28 मई को 1904 डॉलर पर था। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में इसके 2,000 डॉलर के पार जा सकता है।

आने वाले महीनों में 48 से 50 हजार के बीच रहने की उम्मीद
रूंगटा सिक्योरिटीज के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रूंगटा कहते हैं कि कोरोना महामारी के कम होने और तेजी से होते वैक्सिनेशन के कारण अब मार्केट में स्थिरता आ रही है। ऐसे में अब लोग फिर शेयर बाजार की ओर रुख करने लगे हैं। ऐसे में आने वाले महीनों में सोने में बहुत ज्यादा तेजी दिखने की उम्मीद कम ही है। हर्षवर्धन रूंगटा के अनुसार आने वाले 2-3 महीनों में सोने के 48 से 50 हजार के बीच रहने की उम्मीद है।

साल के आखिर तक 57 हजार तक जा सकता है सोना
देश के सबसे बड़े ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में सोने में फिर तेजी आ गई है। इसको देखते सोने के इस साल के आखिर तक 55 से 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

अप्रैल और मई में खूब चमके सोना-चांदी
मई महीने में सोना 2,241 रुपए महंगा हुआ है। 30 अप्रैल को सोना 46,791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 31 मई का 49,032 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की बात करें तो 30 अप्रैल को ये 67,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो 31 मई को 71,350 रुपए पर पहुंच गई। यानी मई में ही ये 3,550 रुपए महंगी हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में सोना 2,601 और चांदी 4,938 रुपए महंगी हुई थी।

पिछले साल 56 हजार पर पहुंच गया था सोना
पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तक सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। इस समय फिर एक बार ऐसा ही माहौल बनने लेगा है।

5 साल में ही दोगुना महंगा हुआ सोना
बीते कुछ सालों में सोने ने शानदार रिटर्न दिया है। साढ़े 5 साल से भी कम समय में ही सोना दोगुना महंगा होकर 49 हजार रुपए के पार निकल गया है। 27 जनवरी 2016 को सोना 24,500 रुपए पर था। एक्सपर्ट का मानना है कि सोना इस साल के आखिर तक 60 हजार तक जा सकता है।