Home शिक्षा दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस के 1686 पदों पर भर्ती के लिए मांगे...

दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस के 1686 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 30 जून तक करें अप्लाई

0

दक्षिण रेलवे ने एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1686 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जून से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 30 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सके हैं।

पदों की संख्या- 1686
पद संख्या
फ्रेशर्स कैटेगरी 36
सिग्नल और दूरसंचार कार्य की दुकान / पोदनूर, कोयंबटूर 59
त्रिवेंद्रम डिवीजन 683
पालघाट संभाग 666
डीजल लोको शेड/इरोड (सलेम डिवीजन ) 80
कैरिज वैगन/इरोड (सलेम डिवीजन ) 61
इलेक्ट्रिक लोको शेड/इरोड (सलेम डिवीजन) 70
मिनिस्ट्रियल एंड जनरल एडमिन 31

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होने चाहिए।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 15 साल से ज्यादा होनी चाहिए। जबकि, MLT/Ex-ITI के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 22 से 24 साल के बीच नहीं होनी चाहिए।

जरूरी तारीखें-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 जून
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 30 जून

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.sr.indianrailways.gov.in. के जरिए आवेदन कर सकते हैं।