Home शिक्षा पंजाब में क्लर्क लीगल और पटवारी सहित ये भर्ती परीक्षाएं जुलाई में,

पंजाब में क्लर्क लीगल और पटवारी सहित ये भर्ती परीक्षाएं जुलाई में,

0

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क लीगल, स्कूल लाइब्रेरियन और पटवारी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पंजाब एसएसएसबी की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में होगी. परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी. कहा गया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपडेट रहने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें. बता दें कि पंजाब एसएसएसबी की इस भर्ती के तहत क्लर्क लीगल के 160, स्कूल लाइब्रेरियन के 750 और टेक्निकल असिस्टेंट के 120 रिक्त पद भरे जाने हैं.

पंजाब एसएसएसबी ने परीक्षा की तिथि को लेकर नोटिफिकेशन के साथ क्लर्क पद के लिए एग्जाम का सिलेबस भी जारी किया है. इसमें बताया गया है कि परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय फॉर्मेट में होंगे. पेपर में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. वहीं, प्रत्येक गलत जवाब पर सही जवाब में से एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. यानी निगेटिव मार्किंग भी होगी.

पीएसएसएसबी क्लर्क लीगल का सिलेबस

-परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी
-परीक्षा में कुल 06 सेक्शन हैं
-जनरल नॉलेज/अवेयरनेस (भारत और पंजाब), मेंटल एबिलिटी, लैंग्वेज (अंग्रेजी और पंजाबी) व आईटी से 10-10 अंक के प्रश्न होंगे.
– सिविल लॉ और क्रमिनल लॉ सेक्शन करीब 50 अंकों का होगा.
– परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत जवाब पर 1/4 अंक सही जवाब में से काट लिए जाएंगे.