Home अन्य CG Weather: अगले कुछ घंटों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश के...

CG Weather: अगले कुछ घंटों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश के आसार

0

रायपुर/रजनी: CG Weather: मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादतर हिस्सों, ख़ास तौर पर उत्तरी छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश की संभावना जताई है. अगले 24-36 घंटों तक सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश होगी. साथ ही रायपुर शहर और आसपास के इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही हैं जो आने वाले अगले कुछ घंटों तक लगातार जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और पूरे दिन रुक रुक कर बारिश होती रहेगी.

मौसम विभाग के अनुसार आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और पूरे दिन रुक रुक कर बारिश होती रहेगी.

छत्तीसगढ़ में आज सुबह का तापमान 26°C है.
हवा, नमी और अन्य मौसम स्थितियों जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए तापमान 29°C जैसा महसूस हो सकता हैं.
छत्तीसगढ़ में सुबह बारिश की संभावना 23% है, और हवा की गति 6km/h रहेगी.

छत्तीसगढ़ में आज दोपहर के समय तापमान 34°C है और यह 38°C जैसा महसूस होगा. 13km/h की हवा की गति के साथ आर्द्रता लगभग 50% रहेगी.

छत्तीसगढ़ में आज’ शाम का तापमान 33°C तक पहुंच जाएगा.
छत्तीसगढ़ में शाम के समय बारिश की संभावना 64% है.साथ ही हवा की गति 12km/h रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में आज रात का तापमान 29°C और हवा की गति 11km/h है.

छत्तीसगढ़ में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय क्या है? सूर्य 05:17 उगेगा और 18:46 अस्त होगा. छत्तीसगढ़ में 13.3 घंटे का दिन होगा.

मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा के अनुसार दक्षिणी छत्तीसगढ़ के बस्तर और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अनुमान है,हालांकि इन इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना से इंकार किया है.

छत्तीसगढ़ में जून के महीने के दौरान कई दिन बारिश होने वाली है. छत्तीसगढ़ में औसतन 15 से 22 दिनों की बारिश की उम्मीद जताई गई है .