Home खेल Eng vs Sl: वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बारे में...

Eng vs Sl: वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बारे में सामने आई ये बड़ी खबर

0

: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बारे में बड़ी खबर सामने आई है। श्रीलंकाई टीम सोमवार को उस वक्त मुसीबत में घिर गई है, जब उसके दो खिलाड़ी, कुशल मेंडिस और निरोशन डिकवेला पर बायो बबल उल्लंघन का आरोप लगा। सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दोनों खिलाड़ी सार्वजनकि स्थल पर बिना मास्क पहने बैठे हुए हैं।

कुशल परेरा के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी।

श्रीलंका टीम के मैनेजर मंजुआ करियापेरुमा ने क्रिकइंफो से कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। करियापेरुमा ने कहा कि मेंडिस और डिकवेला को फोटो में जिस क्षेत्र में देखा गया है वो टीम होटल के आसपास के क्षेत्र में नहीं है।

अगर उल्लंघन के आरोप सही साबित होते हैं तो यह टीम और मेंडिस तथा डिकवेला के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं और इन्हें आसोलेशन में रहने के लिए कहा जा सकता है। ऐसा होने पर ये खिलाड़ी तीन में से दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुई टी 20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज 29 जून से शुरू होगी। सीरीज से पहले रविवार को सामने आया कि तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रंखला के दौरान अंपायरिंग करने वाले ICC मैच रेफरी फिल व्हिटिसेज COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही इस सीरीज पर कोरोना का साया छा गया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, व्हिटिसेस “ठीक हैं और असिम्पटोमेटिक हैं। यूके सरकार के क्वारंटाइन प्रोटोकॉल के अनुसार वह 25 जून से 10 दिनों के सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।