Home खेल तीरंदाजी विश्व कप: पीएम मोदी ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी...

तीरंदाजी विश्व कप: पीएम मोदी ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा- प्रतिभाओं को प्रेरित करेगा भारतीयों का प्रदर्शन

0

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित इस विश्व कप में भारतीय तीरंदाजों ने धमाल मचा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रतिभाओं को प्रेरित करेगा।

इस विश्व कप में दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। इससे भारत को इस प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक हासिल हुए। वहीं कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने गोल्ड मेडल जीता था। तीरंदाजी विश्व कप में भारत की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की।

यहाँ पर क्लीक करे-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, पिछले कुछ दिनों से हमारे तीरंदाजों ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है, पीएम ने गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका कुमारी, अंकिता दीपिका भकत और कोमालिका बारी सहित अतानू दास को बधाई दी। पीएम ने आगे लिखा कि भारतीयों के इस शानदार प्रदर्शन से आने वाली प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी।