Home राजनीति बालाजी श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

बालाजी श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

0

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। बालाजी, एस एन श्रीवास्तव की जगह लेंगे। एसएन श्रीवास्तव बुधवार को रिटायर होने वाले हैं।

बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में सतर्कता शाखा के विशेष आयुक्त थे। बता दें कि एस एन श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर थे। हालांकि, उन्हें पिछले महीने पूर्ण रूपेण इस पद पर नियुक्त किया गया था। गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने जारी आदेश में कहा गया कि 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी को अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस के आयुक्त पद पर काम करने की मंजूरी दे दी गयी है। उन्हें पिछले साल फरवरी में दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इससे पहले उन्हें सीआरपीएफ से लाकर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) के रूप में तैनात किया गया था।