Home राजनीति सिद्धू की नहीं हुई राहुल गांधी से मुलाकात, आज बैठक का समय...

सिद्धू की नहीं हुई राहुल गांधी से मुलाकात, आज बैठक का समय मिलने की संभावना

0

पंजाब (Punjab Congress) की कांग्रेस इकाई में चल रहे संकट के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करने के लिए दिल्‍ली पहुंचे थे. लेकिन मंगलवार को उनकी मुलाकात उनसे नहीं हो पाई. हालांकि सूत्रों के अनुसार पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ आवाज उठाने वाले सिद्धू की मुलाकात राहुल गांधी से बुधवार को हो सकती है.

इससे पहले सिद्धू की टीम की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई थी कि उनकी मुलाकात राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मंगलवार को हो सकती है. लेकिन मंगलवार को खुद राहुल गांधी ने मीडिया को जानकारी दी कि उनकी सिद्धू के साथ कोई बैठक प्रस्‍ताव‍ित नहीं है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सिद्धू के साथ कोई बैठक तय नहीं हैं, हालांकि सिद्धू के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली पहुंचे हैं और उनकी राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से मुलाकात हो सकती है.

राहुल गांधी मंगलवार को अपने आवास से कार चलाते हुए निकले तो मौके पर मौजूद पत्रकारों ने सिद्धू से उनकी मुलाकात की संभावना को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में गांधी ने कहा कि उनकी और सिद्धू की कोई मुलाकात तय नहीं है.

गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस के भीतर की कलह को दूर करने के प्रयास के तहत राहुल गांधी ने हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं के साथ मंथन किया. पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने भी 100 से अधिक नेताओं और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ चर्चा की थी.