Home विदेश चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी समारोह आज, कार्यक्रम में बुलाए गए...

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी समारोह आज, कार्यक्रम में बुलाए गए कई विदेशी मेहमान

0

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी समारोह आज आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई राजनयिकों को आमंत्रित किया गया है.

बीजिंगः दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश पर मजबूत पकड़ रखने वाली, अंतरराष्ट्रीय वाम आंदोलन को दिशा देने वाली एवं विश्व की राजनीति को प्रभावित करने वाली चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आज 100 वर्ष की हो जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक इस अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग सुबह में एक विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे. शिन्हुआ संवाद समिति ने बताया कि शी के संबोधन का सरकारी मीडिया नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा.

शी के पहले बड़े समारोहों को रखा जाता था गोपनीय

शी जिनपिंग के पहले ”बड़े समारोहों” को गोपनीय रखा जाता था. वहीं हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सेना की परेड नहीं होगी.

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ऐतिहासिक थ्यानमेन चौक पर सेना की परेड होगी और चीन के नए हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा. कुछ आधुनिक हेलीकॉप्टर एवं लड़ाकू विमानों ने कुछ दिन पहले संयुक्त अभ्यास किए थे.