Home विदेश डोनाल्ड रम्सफेल्ड का निधन, इराक युद्ध के दौरान थे अमेरिका के डिफेंस...

डोनाल्ड रम्सफेल्ड का निधन, इराक युद्ध के दौरान थे अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी

0

पूर्व अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी डोनाल्ड रम्सफेल्ड (Donald Rumsfeld) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. डोनाल्ड रम्सफेल्ड इराक युद्ध (Iraq War) के दौरान अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी थे. उनके परिवार ने बुधवार को ट्विटर पर बयान जारी कर निधन की जानकारी दी.

रम्सफेल्ड ने गेराल्ड फोर्ड के तहत 1975 से 1977 तक रक्षा सचिव के रूप में और जनवरी 2001 से दिसंबर 2006 के बीच जॉर्ज डब्ल्यू बुश (George W. Bush) के अधीन काम किया. वह रक्षा सचिव के रूप में सेवा करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे.