Home प्रदेश यूपी जिला पंचायत चुनाव : 75 में से 67 सीटों पर लहराया...

यूपी जिला पंचायत चुनाव : 75 में से 67 सीटों पर लहराया जीत का परचम, जानें कहां-किसकी हुई जीत

0

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतगणना पूरी हो गयी है। ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने कब्ज़ा कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि सोनिया गांधी का गढ़ कहे जाने वाली रायबरेली सीट भी भाजपा ने अपने कब्जे में कर ली है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 75 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए आज चुनाव हुए। आज जिन 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए वोटिंग हुई, उनमें से एटा, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया, बागपत, जौनपुर और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में भाजपा के उम्मीदवारों को जीत मिली है।

विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों ने एटा, बलिया, संतकबीरनगर और आजमगढ़ में जीत हासिल की है। जौनपुर में निर्दल, बागपत में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के उम्मीदवार की जीत हुई है।