Home प्रदेश Himachal Pradesh: संदिग्ध हालत में मिला यूपी के मजदूर का शव, इलाके...

Himachal Pradesh: संदिग्ध हालत में मिला यूपी के मजदूर का शव, इलाके में फैली सनसनी

0

हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ जिले में एक संदिग्ध लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जिले के चढ़ियार क्षेत्र के डोली गांव की है जहां शनिवार सुबह एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक यूपी का रहने वाला है जो कि वर्षों से यहां मजदूरी कर रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की तलाश में जुट गई।

मृतक के साथियों के बयानों के मुताबिक मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल के 38 वर्षीय छोटू राम के रूप में हुई है। वह कई साल से बैजनाथ क्षेत्र में रह रहा था और यहां मजदूरी करता था। शुक्रवार शाम को वह अपने क्वार्टर पर नहीं आया और शनिवार सुबह डोली गांव के ही पास उसका शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी।

वहीं इस मामले में बैजनाथ के DSP BD भाटिया ने कहा कि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही घटना का सही पता चल पाएगा फिलहाल CRPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी है।