Home प्रदेश चित्रकूट में होगी RSS की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती...

चित्रकूट में होगी RSS की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

0

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक 9 जुलाई से चित्रकूट में होगी. इस बैठक के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 8 जुलाई को ही चित्रकूट पहुंच जाएंगे. बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सभी सह सरकार्यवाह भी शामिल होंगे. प्रांत प्रचारक बैठक के बाद 11 और 12 जुलाई को देश के सभी प्रचारकों की भी बैठक होगी. कोरोना महामारी को देखते हुए 300 प्रचारक ऑनलाइन इस बैठक से जुड़ेंगे.

चुनाव को देखते हुए अहम बैठक
अगले साल यानि कि 2022 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड शामिल हैं. खासकर उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए आरएसएस की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. हालांकि यह बैठक हर साल होती है लेकिन चुनाव का समय नजदीक होने से इस बैठक की अहमियत बढ़ जाती है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में प्रांत स्तर की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रचारकों के प्रभार में बदलाव करने पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा हाल ही में देश में मतांतरण के मामलों के खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि आरएसएस की इस बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. 

मार्च में आरएसएस की प्रतिनिधि सभा और संघ शिक्षा वर्ग की बैठक हुई थी. ऐसे में अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में उक्त बैठकों की समीक्षा भी की जा सकती है.