Home प्रदेश सीएम शिवराज को मोदी में दिखता है विजनरी लीडर, कमलनाथ को बताया...

सीएम शिवराज को मोदी में दिखता है विजनरी लीडर, कमलनाथ को बताया गालीबाज नेता

0

मीडिया ब्‍यूरो

भोपालः मध्य प्रदेश में 21 जून को हुए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर महावैक्सीनेशन अभियान में धांधली का आरोप लगाया. तो सीएम शिवराज ने भी कमलनाथ पर भी पलटवार किया. सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ का काम सिर्फ गाली देना है. वहीं वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को विजनरी लीडर बताया. 

कमलनाथ को अच्छाई दिखाई नहीं देती
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ”कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ को किसी भी काम में अच्छाई दिखाई नहीं देती, उनका काम सिर्फ गाली देना है. हर मौत पर जश्न मानते हैं. वैक्सीनेशन का महाअभियान सरकार का नहीं बल्कि जनता का अभियान है. प्रदेश की इतनी बड़ी सफलता भी कमलनाथ को पचती नहीं है, लेकिन कमलनाथ को झूठ नहीं परोसना चाहिए. मैंने तो धन्यवाद दिया था उनके ट्वीट पर लेकिन उन्हें गाली देने के अलावा कुछ सूझता नहीं है”
 
पीएम मोदी विजनरी लीडर 
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ”पीएम मोदी एक विजनरी लीडर है एक ऐसे लीडर जो जनता की सेवा में लगे रहते हैं, हमने पिछले साल कोविड के दौरान जब राज्य के लिए पैसा मांगा तो पीएम ने हमें पैसा दिया और उसे बढ़ाया गया, साथ ही साथ प्रधानमंत्री की तरफ से कहा गया कि आपको इसमें कुछ और भी प्रयास करने होंगे, हमने वह भी किए तो ऐसा काम सिर्फ एक विजनरी लीडर ही कर सकता है. जो हमेशा केवल जनता के हित में काम करता है.”