Home प्रदेश MP में हनीट्रैप पर बवाल: VD शर्मा ने कहा कि कमलनाथ या...

MP में हनीट्रैप पर बवाल: VD शर्मा ने कहा कि कमलनाथ या तो सबूत पेश करें या फिर….

0

पन्ना। मध्य प्रदेश में हनीट्रैप के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने सीडी कांड के मुद्दे पर कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता का दुरुपयोग किया है, साक्ष्यों को छुपाया है. अगर उनके पास सीडी है तो पेश करें नहीं तो झूठ बोलने पर मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगे.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया झूठ का पुलिंदा 
वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ झूठ बोलने में माहिर है. यह झूठ बोलने के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. कमलनाथ सीडी के नाम पर सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं. लेकिन कमलनाथ की हकीकत सब लोग जानते हैं. अगर उनके पास कोई भी सबूत है तो उन्हें पेश करना चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा, संवैधानिक पद पर बैठे हुए कमलनाथ आपने साक्ष्यों के साथ छेड़खानी करते हुए आपने संविधान का उल्लंघन किया है.