Home राजनीति मोदी कैबिनेट की आज होने वाली बैठक रद्द, सरकारी कर्मियों के महंगाई...

मोदी कैबिनेट की आज होने वाली बैठक रद्द, सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता बहाली पर होनी थी चर्चा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल तथा मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक को टाल दिया गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) लाभों को फिर से बहाल करने पर फैसला लिया जा सकता था। कोरोना के चलते करीब एक साल पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोक दिया गया था। अब स्थिति सामान्य होने पर माना जा रहा था कि आज इस पर कैबिनेट की बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है, लेकिन बैठक रद्द होने के चलते सरकारी कर्मचारी मायूस हो गए हैं।

पत्र सूचना कार्यालय की ओर से मंगलवार शाम को यह जानकारी दी गई थी कि मंत्रिमंडल की बैठक सुबह 11:00 बजे तथा आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक 11:05 पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होगी।

पत्र सूचना कार्यालय ने आज सुबह बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में में होने वाली मंत्रिमंडल की आज की पूर्व निर्धारित बैठक नहीं होगी। हालांकि बैठक नहीं होने के कारण के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल के शाम को होने वाले संभावित विस्तार तथा पुनर्गठन के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।