Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें MP में हनीट्रैप पर बवाल: VD शर्मा ने कहा कि कमलनाथ या...

MP में हनीट्रैप पर बवाल: VD शर्मा ने कहा कि कमलनाथ या तो सबूत पेश करें या फिर….

0

पन्ना। मध्य प्रदेश में हनीट्रैप के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने सीडी कांड के मुद्दे पर कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता का दुरुपयोग किया है, साक्ष्यों को छुपाया है. अगर उनके पास सीडी है तो पेश करें नहीं तो झूठ बोलने पर मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगे.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया झूठ का पुलिंदा 
वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ झूठ बोलने में माहिर है. यह झूठ बोलने के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. कमलनाथ सीडी के नाम पर सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं. लेकिन कमलनाथ की हकीकत सब लोग जानते हैं. अगर उनके पास कोई भी सबूत है तो उन्हें पेश करना चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा, संवैधानिक पद पर बैठे हुए कमलनाथ आपने साक्ष्यों के साथ छेड़खानी करते हुए आपने संविधान का उल्लंघन किया है.

मोदी सरकार ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया
दरअसल, वीडी शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो के दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पन्ना जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कोरोना सहित तमाम मुद्दों पर जिले के अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान वीडी शर्मा ने मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कहा कि मोदी सरकार ने  देश को आगे बढ़ाने का काम किया है और आगे भी यह काम निरंतर जारी रहेगा. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, उमंग सिंघार गर्लफ्रेंड सुसाइड मामले के बाद कमलनाथ ने कहा कि उनके पास भी हनीट्रैप मामले की सीडी है. जिसके के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई और हनीट्रैप मामले में सियासत शुरू हो गई. कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी के नेता हमलावर हो गए. 

कमलनाथ को मिला है नोटिस 
सीडी वाले बयान पर एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस मुद्दे पर नोटिस भी जारी किया है. नोटिस के मुताबिक विवेचना अधिकारी 2 जून को उनके घर जाकर उनके बयान लेने के साथ ही पेन ड्राइव भी लेगी. जिससे इस मुद्दे पर अब कांग्रेस घिरती नजर आ रही है. 

क्या है हनीट्रैप मामला 
दरअसल हनीट्रैप का मामला 2019 का है जब कुछ महिलाओं ने प्रदेश के कुछ राजनेताओं और अफसरों को अपने जाल में घेरकर सीडी बनाई और उनसे पैसे ऐंठे. महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद से इंदौर की कोर्ट में मामले पर सुनवाई चल रही है. मगर बहुत नेता मंत्री और अफसरों के काले कारनामे इस सीडी में हैं, जिसे हनीट्रैप कहा गया. अब बीजेपी कमलनाथ के इस बयान पर उनको घेर रही है और कह रही है कि कमलनाथ अब सरकार को ब्लैकमेल क्यों कर रहे हैं जो, करना था अपने कार्यकाल में करते. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की कमलनाथ का ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं और ऐसा लगता है कि वो ये बयान देकर सरकार को ब्लैकमेल करना चाहते हैं.