Home राजनीति चिराग ने किया बड़ा दावा, कहा- JDU में होगी बड़ी टूट, पार्टी...

चिराग ने किया बड़ा दावा, कहा- JDU में होगी बड़ी टूट, पार्टी के कई नेता मेरे संपर्क में

0

पटना। आशीर्वाद यात्रा के दौरान बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव होगा। उसकी भूमिका तेजी से बनने लगी है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने ही नेताओं के साथ धोखा किया। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पशुपति कुमार पारस जी के नाम को ज्यादा प्राथमिकता इसलिए दी, क्योंकि चिराग पासवान ने उनको विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाया। तीसरे नंबर की पार्टी बनाया। उनके आधे से ज्यादा मंत्री व विधायक को हराने के काम किया। सिर्फ इसी रंजिश को निकालने के लिए उन्होंने मेरे परिवार के एक सदस्य को मंत्री बनाने के लिए अपने ही पार्टी के नेताओं को छोड़ दिया।

चिराग ने दावा किया है कि बहुत जल्द जदयू में बड़ी टूट के साथ फिर से विधानसभा चुनाव होगा। जदयू के कई विधायक व नेता अब भी मेरे सम्पर्क में हैं। इसके अलावा चिराग ने चाचा पशुपति कुमार पारस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चाचा को पार्टी के संविधान की जानकारी नहीं है। वहीं पार्टी के प्रति समर्पण भी नहीं है। इनका एकमात्र लक्ष्य मंत्री बनना था। इसके लिए चाचा ने अपने भाई, परिवार, पार्टी की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है।

वहीं बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने दिल्ली हाईकोर्ट में लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल कर दी है। ट्वीट के माध्यम से चिराग ने जानकारी देते हुए लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने आज माननीय लोकसभा अध्यक्ष के प्रारम्भिक फ़ैसले जिसमें पार्टी से निष्कासित सांसद श्री पशुपति पारस जी को लोजपा का नेता सदन माना था के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है।