Home खेल IND vs SL: भारत के साथ खेलकर मालामाल होगा श्रीलंका क्रिकेट, 6...

IND vs SL: भारत के साथ खेलकर मालामाल होगा श्रीलंका क्रिकेट, 6 मैचों से ही कमा लेगा 90 करोड़ रुपये

0

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 2021) के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. अपने कई बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद इस सीरीज के लिए उत्सुकता बरकरार है, क्योंकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में ज्यादातर नए चेहरे हैं और उनके पास चमकने का मौका है. लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए ये उससे भी बड़ा मौका है क्योंकि इसके जरिए उसके खाते में मोटी कमाई आने वाली है. खुद श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा है कि भारत के खिलाफ सीरीज से उन्हें करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई होने वाली है. भारत को श्रीलंका के साथ इस दौरे पर 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच ये सीरीज पिछले साल ही खेली जानी थी, लेकिन तब कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत तय इस सीरीज को पूरा करने के लिए अब दोनों टीमें भिड़ने जा रही हैं, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा समेत कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. इसके बावजूद श्रीलंका क्रिकेट के लिए ये सीरीज कमाई का अच्छा जरिया बनकर आ रही है.

3 के बजाए 6 मैच खेलने पर सहमति, मिलेंगे 89.72 करोड़

खेल वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट ने एक रिपोर्ट में एसएलसी अध्यक्ष सिल्वा के हवाले से बताया कि बोर्ड ने को इस सीरीज से 12 मिलियन डॉलर यानी करीब 89.72 करोड़ रुपये की कमाई होगी. सिल्वा ने कहा, “शुरुआत में हमने तीन मैचों की ही मेजबानी का फैसला किया था. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ थोड़ी चर्चा के बाद हम मैचों की संख्या को 6 तक बढ़ाने में सफल रहे, जिससे हमें अपने राजस्व में 6 मिलियन डॉलर अतिरिक्त जुटाने में मदद मिलेगी, जो कि कुल 12 मिलियन डॉलर तक होगी.”

मीडिया राइट्स से होगी मुख्य कमाई

दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस की मौजूदगी के कारण हर क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम के साथ अपने देश में द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहता है, जिससे उसकी तगड़ी कमाई होती है. बाकी देशों की तरह श्रीलंकाई बोर्ड की कमाई भी मुख्य रूप से मीडिया राइट्स के जरिए होगी. इस सीरीज के प्रसारण के अधिकार सोनी स्पोर्ट्स के पास हैं. इसके अलावा स्पॉन्सर्स के जरिए भी श्रीलंकाई बोर्ड अच्छी खासी रकम जुटा सकता है. भारत-श्रीलंका की वनडे सीरीज 13 जुलाई से और टी20 सीरीज 21 जुलाई से शुरू होगी. ये सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.